Narmada Jayanti 2024 : नर्मदा जयंती के दिन क्या करना चाहिए क्या नहीं | Boldsky

2024-02-15 654

गंगा नदी की तरह ही नर्मदा को भी पूजनीय माना गया है और इसका पूजन करने से भगवान शिव का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है. माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन मां नर्मदा का जन्म हुआ था और हर साल इस दिन नर्मदा जयंती मनाई जाती है. इस दिन नर्मदा नदी में स्नान के साथ पूजन करना फलदायी माना गया है. इस साल नर्मदा जयंती 16 फरवरी को मनाई जाएगी चलिए बताते हैं कि इस दिन क्या करना चाहिए क्या नहीं.

Like River Ganga, Narmada is also considered worshipable and by worshiping it, one also gets the blessings of Lord Shiva. Mother Narmada was born on the Saptami Tithi of Shukla Paksha of Magh month and Narmada Jayanti is celebrated every year on this day. Worshiping with bath in Narmada river on this day is considered fruitful. This year Narmada Jayanti will be celebrated on 16 February. Let us tell you what should be done and what not on this day.

#narmadaJayanti2024 #narmadaJayantikedinKyakare #narmadaJayanti2024Upay #narmadaJayanti2024pujaVidhi
~PR.114~ED.278~